मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार आते ही सभी युवाओं को देंगे नौकरी : चित्रा

अम्बाला (हप्र) : हरियाणा कांग्रेस के नेता चित्रा सरवारा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब के तहत अम्बाला छावनी के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया। आज वह अम्बाला छावनी के रामपुर सरसेहड़ी, प्रभु प्रेम पुरम, खोजकीपुर,...
अम्बाला छावनी के कई इलाकों में सोमवार को दौरा करतीं कांग्रेस नेता चित्रा सरवारा। -हप्र
Advertisement

अम्बाला (हप्र) : हरियाणा कांग्रेस के नेता चित्रा सरवारा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब के तहत अम्बाला छावनी के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया। आज वह अम्बाला छावनी के रामपुर सरसेहड़ी, प्रभु प्रेम पुरम, खोजकीपुर, रामपुर कालोनी में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की। चित्रा ने कहा की चुनाव काफी नजदीक आ चुका है और इस बीच हर व्यक्ति हर वर्ग अपनी कई उम्मीदें बांधे बैठा है। उन्होंने कहा की युवाओं की बात करें तो आज अम्बाला का हर युवा अब सिर्फ रोजगार की मांग कर रहा हैं। आज हरियाणा में एक पढ़ालिखा युवा भी नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पिछले काफी समय से युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है जो युवा कॉलेज में पढ़ने जा रहा है वह भी सिर्फ इस वहम में जी रहा है कि आखिर यह नौकरी उसे मिलेगी भी या फिर नहीं । मौजूदा हालात तो ये हैं की बहुत बड़ी डिग्रियां करने के बावजूद युवा रोजगार को तरस रहा है। चित्रा ने कहा कि आज हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत हर वर्ग अपनी बातें सामने रख रहा है और सब अपनी अपनी मुश्किलें भी बता रहे हैं जिनमें से सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का सामने आया है। कार्यक्रम के तहत चित्रा सरवारा ने कहा की आज का युवा रोजगार मांग रहा है और कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहला काम रोजगार देने का होगा और सभी युवाओं को नौकरी दी जाएगी। चित्रा ने कहा कि युवाओं की आज आवाज है कि अब सरकार को बदलना होगा ताकि उनका भविष्य अंधकार में न जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments