Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

झाड़ियां हटते ही लगी खिलाड़ियों की झड़ी

समाचार प्रकाशित होने के बाद खेल विभाग की टूटी नींद, सफाई से चमका स्टेडियम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में चकाचक दिखाई दे रहा जिला स्तरीय गुरु गोबिंद स्टेडियम।-हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 10 दिसंबर

Advertisement

साफ-सफाई के बाद जिला स्तरीय गुरु गोबिंद सिंह पट्टी अफगान स्टेडियम चमकने लगा है। लंबी-लंबी घास व झाड़ियों को साफ कर दिया और पेड़ों की टहनियां की भी छंटाई कर दी है। बिना देखरेख के पहले स्टेडियम जंगल सा नजर आता था। सफाई के अभाव में यहां खिलाड़ी कम नजर आते थे। सफाई के बाद यहां अधिक संख्या में खिलाड़ी अभ्यास के लिए आने लगे। इस बारे में पिछले दिनों दैनिक ट्रिब्यून में जिलाभर के खेल स्टेडियमों की बदहाली को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। दैनिक ट्रिब्यून ने ‘बेहाल स्टेडियम, शून्य व्यवस्थाएं....खिलाड़ी आखिर कहां जाएं’ शीर्षक से स्टेडियमों को लेकर समाचार प्रकाशित किया, जिसके बाद खेल विभाग हरकत में आया और स्टेडियमों की सफाई का कार्य शुरू किया। जिला खेल अधिकारी सुमन मलिक के नेतृत्व में स्टेडियम इंचार्ज एवं कोच डा. चेतन शर्मा ने यहां पर साफ-सफाई का बीड़ा उठाया। सुमन मलिक ने बताया कि उनके पास इतना बजट नहीं था कि वे यहां पर काम करवा सके। उन्होंने वार्ड नंबर 10 से जिला पार्षद कर्मबीर फौजी से सफाई करवाए जाने की मांग रखी। स्टेडियम उनके वार्ड में भी आता है और बच्चों को आ रही परेशानी को देखते हुए यह सफाई करवाई गई। शाम को स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि थैक्यू दैनिक ट्रिब्यून।

ग्राउंडमैन की नियुक्ति के बाद नियमित होगी सफाई

कोच चेतन शर्मा ने कहा कि कौशल योजना के तहत ग्राउंड मैन की नियुक्ति होनी है। उनकी नियुक्ति होने के बाद यहां पर नियमित तौर पर साफ-सफाई होगी। कोच चेतन शर्मा ने पार्षद कर्मबीर फौजी द्वारा किए गए सहयोग की सराहना भी की। स्टेडियम में नियमित खेलने आए खिलाड़ी रवि, अनिल कुमार, गौरव, रिंकू, अंकूर शर्मा ने कहा कि कोच चेतन शर्मा द्वारा चलवाया गया सफाई अभियान सराहनीय है।

Advertisement
×