बेलरखा विद्यालय के आर्यन काे आईआईटी जम्मू में मिला दाखिला
नरवाना (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा ने शैक्षणिक उपलब्धियों में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के मेधावी छात्र आर्यन ने आईआईटी एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईआईटी जम्मू में इलेक्ट्रिकल ब्रांच में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला प्राप्त किया। यह पहली बार है जब बेलरखा के विद्यालय से किसी छात्र ने आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर किया है। आर्यन गांव सुरजाखेड़ा से आकर बेलरखा विद्यालय में पढ़ता रहा है। उसने कोई कोचिंग नहीं ली। जागलान ने बताया कि आर्यन ने इस वर्ष 12वीं उत्तीर्ण की है और आईआईटी एडवांस में 2130वीं रैंक हासिल कर विद्यालय के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने आर्यन और उसके परिवार को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार एवं पूर्व प्रधान सूबेदार सुखबीर शर्मा ने भी शुभकामनाएं दीं।