श्रद्धा एवं शिद्दत से कारीगर तराश रहे हैं बप्पा की मूर्तियां
27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणपति उत्सव चलेगा। इसे लेकर आजकल श्रद्धालु तैयारियां कर रहे हैं। उत्सव को जगाधरी में मूर्तिकार गणपति जी की मूर्तियां तराशने में लगे हुए हैं। इनमें काफी मूर्तिकार राजस्थान के पाली इलाके से...
Advertisement
27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणपति उत्सव चलेगा। इसे लेकर आजकल श्रद्धालु तैयारियां कर रहे हैं। उत्सव को जगाधरी में मूर्तिकार गणपति जी की मूर्तियां तराशने में लगे हुए हैं। इनमें काफी मूर्तिकार राजस्थान के पाली इलाके से भी हैं। मूर्तिकार सोमनाथ, श्रवण, जीत, शंकर आदि ने बताया कि उनके पास अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, नाहन, विकास नगर, सहारनपुर, नारायणगढ़ आदि से आर्डर आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पीओपी व मिट्टी से मूर्तियां तैयार की गई हैं। इन्हें फाइनल टच दिया जा रहा है। सोमनाथ का कहना है कि लाल बाग, मुकुट,पगड़ी वाले बप्पा तैयार किए जा रहे हैं। यहां पर आधा फीट से लेकर आठ फीट ऊंची मूर्तियां हैं। उन्होंने बताया कि तीन सौ रुपए से 20 हजार रुपए तक मूर्तियां हैं। मूर्तिकारों का कहना है वे श्रद्धा व आस्था से अपना काम कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×