ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 16 अक्तूबर (हप्र) अपराध शाखा 30 की टीम ने अवैध हथियार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहून तथा शहजाद का नाम शामिल है। आरोपी साहून...
Advertisement

फरीदाबाद, 16 अक्तूबर (हप्र)

अपराध शाखा 30 की टीम ने अवैध हथियार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहून तथा शहजाद का नाम शामिल है। आरोपी साहून फरीदाबाद की बिल्ला कॉलोनी तथा शहजाद जमाई कॉलोनी का रहने वाला है जिन्हें अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर डबुआ पाली रोड से मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार सहित काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टाए दो जिंदा कारतूस तथा एक खाली कारतूस बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ डबुआ थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी साहून के खिलाफ चोरी, लड़ाई झगड़ा, अवैध हथियार इत्यादि के 17 मुकदमे दर्ज हैं वहीं आरोपी शहजाद पर भी 8 मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साहून करीब डेढ़ महीने पहले अवैध हथियार को अलीगढ़ से 6000 में खरीदकर लाया था। आरोपी इसे अपनी सुरक्षा तथा हवाबाजी करने के लिए साथ रखते थे।

Advertisement

Advertisement