Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गन्ना उत्पादक किसानों को जल्द होगा एरियर का भुगतान

विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री ने दिए आदेश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।
Advertisement
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के गन्ने की फसल की बिक्री होते ही जल्द भुगतान किया जाए। उन्होंने किसानों के बकाया भुगतान का भी शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। वे शुक्रवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ साकेत कुमार, कृषि विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक, शुगरफेड के एमडी शक्ति सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राणा ने अधिकारियों से नारायणगढ़ शुगर मिल से संबंधित गन्ना उत्पादकों के बकाया भुगतान के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस दिशा में यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिल में गन्ना-पिराई का कार्य निरंतर चलता रहना चाहिए और किसानों के गन्ने का भुगतान भी साथ-साथ करते रहें। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति संकल्पबद्ध है।

सरकार का प्रयास है कि किसानों की खेती की लागत कम हो और उनकी पैदावार लगातार बढ़ती रहे। खेत की मिट्टी की सेहत अच्छी रखने के लिए प्रयोगशालाओं में जांच करने के बाद किसानों को फसल की बिजाई की सलाह दी जा रही है। अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और रासायनिक खाद पर निर्भरता कम से कम हो, इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है।

Advertisement

प्राकृतिक खेती की तरफ किसानों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार की रियायतें भी दी जा रही हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के किसानों को परंपरागत खेती की बजाय आधुनिक अथवा विविधीकरण के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। मत्स्य पालन और पशु पालन के क्षेत्र में भी व्यवसाय शुरू करने वाले किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Advertisement
×