खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अर्पित का किया स्वागत
बाबैन, 15 मई (निस)
बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया में बाबैन के गांव घिसरपड़ी निवासी अर्पित सांगवान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। घर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद सांगवान वॉलीबॉल अकादमी संघौर में कार्यक्रम का आयोजन किया, क्योंकि अर्पित ने इसी अकादमी में 6 वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षक अनिल सांगवान ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के पटना में किया गया जोकि 4 मई से 9 मई तक आयोजित हुई। अनिल ने बताया कि अर्पित सांगवान वॉलीबॉल का अच्छा खिलाड़ी है। उसने 6 वर्ष तक संगौर में प्रशिक्षण प्राप्त किया उसके बाद पिछले वर्ष ही पंजाब में स्तिथ मस्ताना साहिब साईं में उसका चयन हो गया। मौके पर अर्पित के पिता अनिल कुमार, सरपंच राकेश कुमार, प्रवेश कुमार, रणबीर सिंह, संदीप कुमार, उद्यम सिंह, जगदीप सिंह, जसबीर सिंह व सुखेदव सिंह मौजूद रहे।