अर्णव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल ने लगाया जांच शिविर
नारनौल, 29 जुलाई (हप्र)
अर्णव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल नारनौल द्वारा जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला के विभिन्न गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जागरूक किया जाता है, ताकि मरीज गंभीर बीमारी आने से पहले ही उपचार ले सके। शनिवार को इसी कड़ी में अटेली गांव महासर में आयोजित निशुल्क परामर्श व चिकित्सा शिविर में 213 रोगियों की जांच की गई। डॉ एस एस यादव, डॉ विनय यादव, डॉ एस.पी.सिंह रेडक्रॉस द्वारा शिविर में आए मरीजों की ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, हृदय रोग, दमा, नजला आदि की जांच की गई तथा नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी गई। अर्णव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल के कैंप टीम इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही उनका उदेश्य है। इस मौके पर ग्राम सरपंच मंजू,नरेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
