सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद पर की गहरी चोट : गंगवा
बरवाला (हिसार), 7 मई (निस)
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने भारतीय सेना द्वारा किए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने न केवल आतंकवाद के विरुद्ध भारत की नीति की गंभीरता को दर्शाया बल्कि यह भी साबित किया कि भारत किसी भी कीमत पर अपने नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने आतंकी संगठनों के खिलाफ स्पष्ट नीति अपनाई है। यह अभियान उसी नीति की परिणति है, जिसमें आतंकी हमला करने वालों को अब माफ नहीं किया जाएगा, बल्कि उनके अड्डों पर सीधा प्रहार होगा। उन्होंने बताया कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। ऐसे समय में सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया और ठोस कदमों ने यह संदेश दिया कि भारत आतंकियों के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगा।