मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हथियारबंद युवकों ने ठेके को लगाई आग, कारिंदे से लूटी नकदी

चरखी दादरी, 5 जुलाई (निस) गांव बालरोड के पास स्थित शराब ठेके पर बुधवार को दिन दहाड़े स्विफ्ट डिजायर कार सवार हथियारबंद युवकों ने आग लगा दी, जिससे शराब ठेके में रखी अंग्रेजी, देसी शराब व अन्य सामान जल गया।...
चरखी दादरी के गांव बालरोड में बुधवार को मामले की जांच करती पुलिस। -निस
Advertisement

चरखी दादरी, 5 जुलाई (निस)

गांव बालरोड के पास स्थित शराब ठेके पर बुधवार को दिन दहाड़े स्विफ्ट डिजायर कार सवार हथियारबंद युवकों ने आग लगा दी, जिससे शराब ठेके में रखी अंग्रेजी, देसी शराब व अन्य सामान जल गया। वहीं कार सवार युवकों ने ठेके पर मौजूद व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर 25 हजार की नकदी भी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर कार सवार बदमाश कथित तौर पर दादा गुज्जर का नाम लेते हुए फरार हो गए।

Advertisement

घटना की सूचना पर झोझू कलां पुलिस व डीएसपी देशराज मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। सीआईए व स्पेशल स्टाफ पुलिस ने भी मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है। सरपंच संजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस को अवगत करवा दिया गया था। वहीं डीएसपी देशराज ने बताया कि बालरोड गांव के पास शराब ठेके पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सवार 3 युवक आए जिनमे एक युवक के पास पिस्तौल था और एक युवक के पास पेट्रोल की कैनी था, जिन्होंने शराब ठेके को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वहीं ठेके पर मौजूद व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर नकदी लूट ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
कारिंदेयुवकोंहथियारबंद
Show comments