मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हार की बौखलाहट से झूठ बोल रहे मनोहर लाल : भारत भूषण बत्तरा

चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू) कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप भारत भूषण बत्तरा ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के उन आरोपों पर पलटवार किया है, जिसमें पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं। बत्तरा ने...
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)

कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप भारत भूषण बत्तरा ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के उन आरोपों पर पलटवार किया है, जिसमें पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं। बत्तरा ने कहा कि भाजपा के सभी नेता हार की बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं। मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में बत्तरा ने आरोप लगाया कि मतदान के दिन रोहतक से भाजपा प्रत्याशी स्वयं काफिला लेकर निकले, बूथों में दाखिल हुए और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश भी की। बत्तरा ने कहा कि कांग्रेस ने पूरी मर्यादा के साथ चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए और भाजपा की तमाम गलत हरकतों को नजरअंदाज करते हुए चुनाव लड़ा है। पूरे चुनाव के दौरान भाजपा ने जात-पात का जहर घोलने की कोशिश की, लगातार मतदाताओं को धमकाया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments