इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मंजूरी
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 16 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक’ की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इससे जहां प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आएगी वहीं कामों में भी गुणवत्ता आएगी। अब ग्रामीण क्षेत्र की फिरनियां, गलियां तथा रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत के कार्य जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीलिंग दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
इस संदर्भ में राज्य के सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिला था। सरपंचों ने इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अब 60 एमएम (एम-35) के इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक की सीलिंग दर 9.35 रूपये प्रति ब्लॉक (बिना जीएसटी) से बढ़ाकर 10.85 रुपये तथा 80 एमएम (एम-40) के इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक की सीलिंग दर 11 रूपये प्रति ब्लॉक (बिना जीएसटी) से बढ़ाकर 12.57 रूपये प्रति ब्लॉक करने की मंजूरी दे दी है।