पंजाबी के पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी
पिहोवा, 27 जुलाई (निस) लंबे समय से लटक रही मांग को पूरा करते हुए सरकार ने सरकारी स्कूलों में पंजाबी विषय के पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों (पीजीटी) की भर्ती के लिए 50 पदों को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में...
Advertisement
पिहोवा, 27 जुलाई (निस)
लंबे समय से लटक रही मांग को पूरा करते हुए सरकार ने सरकारी स्कूलों में पंजाबी विषय के पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों (पीजीटी) की भर्ती के लिए 50 पदों को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सामान्य वर्ग के लिए 26, अनुसूचित जाति के लिए 10, पिछड़ा वर्ग के लिए नौ और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए पांच पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हुए सरकार की इस सराहनीय पहल पर हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी सैल) के निदेशक और शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन हरपाल सिंह ने कहा कि पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं। पंजाबियों की लंबे समय से चली आ रही एक अहम मांग पूरी हो गई है।
Advertisement
Advertisement
