मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

50 करोड़ की दवाइयां व उपकरणों की खरीद को मंजूरी

आरती राव की अध्यक्षता में परचेज कमेटी की बैठक
पंचकूला में बृहस्पतिवार को बैठक में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व अन्य। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 29 मई (ट्रिन्यू)

हरियाणा सरकार ने 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की दवाइयों व उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को पंचकूला में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इन खरीद के लिए टेंडर जारी करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल व कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

बैठक में 10 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत वाली 19 एफेरेसिस मशीनों की खरीद के लिए टेंडर को मंजूरी दी गई। ये मशीनें डेंगू के मरीजों के इलाज में प्लेटलेट पृथक्करण के लिए आवश्यक हैं। थैलेसीमिया रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए एक और कदम उठाते हुए समिति ने ल्यूको रिडक्शन फिल्टर के लिए 1.9 करोड़ की निविदा को मंजूरी दी। इससे थैलेसीमिया रोगियों के चल रहे उपचार और प्रबंधन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण फिल्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने में

मदद मिलेगी।

Advertisement
Show comments