नगरपालिका सीवन सफाई कर्मियों को दिये प्रशंसा पत्र
सीवन, 16 जून (निस) नगरपालिका सीवन में हरियाणा सरकार के निर्देशों अनुसार व उपायुक्त कैथल तथा जिला नगर आयुक्त कैथल की देखरख में 1 जून से 21 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज इसी कड़ी में सचिव...
Advertisement
सीवन, 16 जून (निस)
नगरपालिका सीवन में हरियाणा सरकार के निर्देशों अनुसार व उपायुक्त कैथल तथा जिला नगर आयुक्त कैथल की देखरख में 1 जून से 21 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज इसी कड़ी में सचिव दीपक कुमार द्वारा नगरपालिका सफाई कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र दिए गए।
Advertisement
नगरपालिका सचिव दीपक कुमार ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह प्रशंसा पत्र सफाई कर्मचारियों को प्रेरित करेगा और भविष्य में भी कर्मचारी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे। सफाई कर्मचारियों के बेहतरीन कार्य एवं समर्पण के कारण ही शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाना संभव है। संदीप सैनी चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पवन कुमार लिपिक, राकेश लिपिक, सुमित कुमार लिपिक राजेंद्र सफाई दारोगा, संतोष, कमलेश, रानी, सोमदत्त, सतीश, श्यामलाल, सुरेश व अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Advertisement
×