मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंत्री से स्कूल का दर्जा बढ़ाने की गुहार

नारनौल (निस) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में लोगों की बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। गांव खासपुर के एक प्रतिनिधि मंडल...
नारनौल में शनिवार को मंत्री ओमप्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपते खासपुर गांव के निवासी। -निस
Advertisement

नारनौल (निस)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में लोगों की बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। गांव खासपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने राजू प्रधान के नेतृत्व में मंत्री से मांग की है कि गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाए। मंत्री ने कहा कि स्कूल में बच्चों की संख्या पूरी की जाए ताकि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार स्कूल अपग्रेड किया जा सके। मापदंड पूरे करने पर खासपुर के स्कूल का दर्जा सीनियर सेकेंडरी कर दिया जाएगा। राधा कृष्णा कॉलोनी के निवासियों ने राधाकृष्ण कॉलोनी नहर पर पुलिया निर्माण के कार्य को जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पूलिया टूट जाने के कारण पूरी कॉलोनी का संपर्क टूट गया है। इस कॉलोनी में लगभग 100 घर की आबादी है जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मौके पर बलजीत यादव, राजू प्रधान, कवर सिंह कप्तान, रामानंद, राम अवतार, भाल सिंह मास्टर, रिंक राज और सरपंच दारा सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गुहारदर्जा’बढ़ानेमंत्रीस्कूल
Show comments