Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुदरत के अलावा प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार बाढ़ का मुख्य कारण : डॉ. केवी सिंह

डबवाली, 13 जुलाई (निस) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह ने कुदरत के साथ-साथ बाढ़ का मुख्य कारण हरियाणा में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को बताया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा समय रहते व्यापक प्रबंध किये जाते तो...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा के तहत आमजन से संपर्क करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह। -निस
Advertisement

डबवाली, 13 जुलाई (निस)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह ने कुदरत के साथ-साथ बाढ़ का मुख्य कारण हरियाणा में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को बताया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा समय रहते व्यापक प्रबंध किये जाते तो इतनी दयनीय हालत न होती।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नहरों, खालों, रजबाहों, बरसाती नालों आदि की सरकार ने सिर्फ कागजों में ही सफाई की, अगर धरातल पर उनकी व्यापक सफ़ाई हो जाती तथा उनके तटों की संभाल की गई होती तो अधिकांश पानी आगे निकल जाता और इतनी भयानक स्थिति न उत्पन्न होती। उन्होंने कहा कि जहां प्राकृतिक आपदा के चलते लोग परेशान हैं, वहीं सरकार की कार्यप्रणाली के चलते आमजन को और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले दस दिनों से सरकार की अनदेखी के चलते विभिन्न विभागों के 35 हज़ार कलर्क धरनारत हैं, जिसके चलते सभी विभागों में काम ठप पड़ा है। वे बृहस्पतिवार को डबवाली शहर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा के तहत चौटाला रोड पर जनसंपर्क के दौरान आमजन से जनसंपर्क कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement
×