Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी बर्दाश्त : गंगवा

कैबिनेट मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करनाल, 2 जुलाई (हप्र)

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जिन विकास कार्यों की प्रशासनिक अनुमति मिल गई है, उन विकास कार्यों को अधिकारी तय समय सीमा के अंदर पूरा करें और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा बुधवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी ठेकेदार कार्य करें, उसके कार्यों को चेक जरूर करें और विकास कार्यों में संतुष्टि होने के बाद ही उसे एनओसी दें। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के एसडीओ और जेई विशेष तौर पर फील्ड में रहें और कार्यों की गुणवत्ता को भी चेक करें। मंत्री ने कहा कि जून के अंत तक जिन सड़कों के किसी कारणवश पैचवर्क रह गए हैं तो उन्हें पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें आगामी दिसंबर तक पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है, ऐसे समस्या के समाधान के लिए प्रपोजल व एस्टिमेट तैयार करके मुख्यालय भेजें ताकि समय रहते उसकी स्वीकृति दिलाई जा सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई विकास संगरोहा ने बताया कि महाग्राम योजना के तहत निगदू, बल्ला और कुंजपुरा में चल रहे कार्य समय के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत जो कार्य शुरू करवाया जाता है, उसे पूरा करवाएं। बारिश का समय है, सभी प्रकार के नाले, नालियां और सीवर पूरी तरह से साफ होने चाहिए ताकि पानी की निकासी पूरी तरह से हो सके। मौके पर नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा सहित लोक निर्माण विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

जिले की 417 किलोमीटर सड़कों पर पैचवर्क पूरा

लोक निर्माण विभाग के एसई अभिषेक ने जानकारी दी कि जिले की 475 किलोमीटर लंबी सड़कों पर ठेकेदारों द्वारा पैचवर्क का कार्य किया जाना था जिसमें से 417 किलोमीटर पर पैचवर्क पूरा कर लिया गया है और इस साल करनाल सर्कल की 223 में से 104 सड़कों की प्रशासनिक अनुमति आ गई है, इस पर कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस पर मंत्री ने कहा कि जो भी कार्य हों, उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को जरूर भेजी जाए।

Advertisement
×