एसडी स्कूल की अनुष्का के मॉडल का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन
कनीना, 6 अगस्त (निस)
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की छात्रा अनुष्का द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट को इंस्पायर अवार्ड ‘मानक’ के लिए चयन किया गया है। छात्रा की इस उपलब्धि से स्कूल का मान बढ़ा है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव एवं प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने इस उपलब्धि पर कहा कि हरियाणा से 7 प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट को अवार्ड के लिए चुना गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ‘विभाग भारत सरकार’ द्वारा विज्ञान में विशेष रुचि रखने वाले प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने व उनके नवाचार एवं रचनात्मक विचारों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें देशभर से लाखों प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ‘विभाग भारत सरकार’ द्वारा होनहार छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने व पढ़ाई में सहयोग देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विद्यालय के इनोवेशन सेंटर में विद्यार्थी जिज्ञासु बनकर रुचि के अनुसार अपने प्रोजेक्ट्स तैयार करते हैं। इस अवसर पर उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सीएओ नरेंद्र यादव, सीईओ आरएस यादव, जसवीर, देवदत्त यादव, जीतू श्रीवास्तव, राकेश, हेमन्त शर्मा सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।