अनुराग दलाल ने थामा NSUI का दामन, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- आगामी चुनाव में लहराएगा परचम
रोहतक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष अनुराग दलाल ने अपनी पूरी टीम के साथ एनएसयूआई का दामन थामा। इस अवसर पर सांसद ने हरियाणा एनएसयूआई पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें छात्रसंघ चुनाव में जिम्मेदारी सौंपी। हुड्डा ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में करीब 40% छात्र हरियाणा से हैं और आगामी चुनाव में NSUI का परचम लहराएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा सबसे ज्यादा परेशान है। राज्य में 80 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो विभिन्न खतरनाक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। युवा काम की तलाश में डंकी के रास्ते विदेश जाने को मजबूर हैं। प्रदेश में अफसर मुख्यमंत्री को सीएम नहीं मान रहे क्योंकि, उनको पता है कि लगाम कहीं और है।
हरियाणा की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने बताया कि राज्य में 80 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो कांट्रेक्ट किलिंग, ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, जेलों से संगठित अपराध जैसी खतरनाक गतिविधियों को बेरोकटोक अंजाम दे रहे हैं। आज सबसे ज्यादा संगठित अपराध हरियाणा में हो रहा है।
इस अवसर पर सांसद वरुण चौधरी, एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव, हरियाणा एनएसयूआई प्रभारी रणवीर सिंघानिया, चंडीगढ़ प्रभारी दिलीप चौधरी, एनएसयूआई सचिव मुनीश्वर, साहिल शर्मा, नितीश गौर, भिवानी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया, अंबाला जिलाध्यक्ष दुष्यंत, पंजाब यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अनुराग दलाल, परगट समेत विभिन्न जिलों से एनएसयूआई की टीम और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।