अनुराग अग्रवाल लीव पर, दो आईएएस को सौंपे विभाग
वास्तुकार विभाग के एसीएस की जिम्मेदारी भी रहेगी आईएएस वियजेंद्र कुमार के पास
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 18 मई
Advertisement
1995 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल छुट्टी पर गए हैं। उनकी जगह सरकार ने उनके विभागों की जिम्मेदारी अन्य अधिकारियों को सौंपी है। युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता, सैनिक व अर्द्ध-सैनिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वियजेंद्र कुमार को पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। वास्तुकार विभाग के एसीएस की जिम्मेदारी भी वियजेंद्र कुमार के पास रहेगी। इसी तरह से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी 2002 बैच के आईएएस मोहम्मद शाइन को सौंपी है। ये तीनों ही विभाग अनुराग अग्रवाल के पास हैं।
Advertisement