Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अंत्योदय परिवार उत्थान मेले विकास, सहभागिता का संगम : सीएम

सोनीपत से अंत्योदय परिवार उत्थान योजना 2.0 का किया शुभारंभ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में अंत्योदय मेले के दौरान जिला सोनीपत का लोगो लांच करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। साथ हैं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, मंत्री और विधायक गण।-हप्र
Advertisement
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंत्योदय के दर्शन पर गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेला केवल योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह विकास, सहभागिता और उत्साह का संगम है। यहां आने वाले हर परिवार के चेहरे पर जो उम्मीद की चमक है, वही हमारे प्रयासों की सच्ची पहचान है।

नायब सिंह सैनी बृहस्पतिवार को सुभाष स्टेडियम में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना 2.0 की शुरूआत के उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने राज्य स्तरीय अंत्योदय उत्थान मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में 166 स्थानों पर अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया था। दूसरे चरण में प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से मेलों का आयोजन होगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मेले में पेंशन, बीपीएल सेवाएं, राशन कार्ड, स्वरोजगार ऋण, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, कृषि, पशुपालन समेत दर्जनों विभागों की सेवाएं मौके पर आपको उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही पात्र लाभार्थियों को उनकी समस्या का समाधान करके उनको तुरंत उनका लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Advertisement

नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीब से गरीब परिवार की वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपये करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए गरीब परिवारों को ऋण स्कीमों, कौशल विकास स्कीमों और निजी या विभिन्न विभागों में दिहाड़ी रोजगार और दूसरी सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है। इस योजना में 19 विभागों की 49 योजनाओं को शामिल किया गया है। इसका लाभ प्राप्त करने के लिए एक पोर्टल भी बनाया है। इस पोर्टल पर योजनाओं की जानकारी के अलावा, पात्रता व लाभ का विवरण भी दिया गया है। इसी पोर्टल पर पात्र व्यक्ति योजना के लिए आवेदन भी कर सकता है।

कार्यक्रम को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर इस अवसर पर विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, आजाद सिंह नेहरा आदि भी मौजूद रहे।

509 ईडब्ल्यूएस लाभार्थियों को फ्लैटों का आवंटन कर सौंपी चाबी

मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आवास योजना के तहत जिला के 509 ईडब्ल्यूएस लाभार्थियों को फ्लैटों का आवंटन किया व 20 लोगों को मौके पर ही चाबी भी सौंपी। इनमें 16 घुमंतू जाति, 79 विधवा महिलाएं, 186 अनुसूचित जाति, 156 परिवार जिनकी आय एक लाख रूपये से कम है और 72 परिवार जिनकी आय एक लाख 40 रूपये से कम है।

मुख्यमंत्री ने लांच किया सोनीपत जिला का अधिकारिक प्रतीक चिन्ह (लोगो)

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सोनीपत जिला का अधिकारिक प्रतीक चिन्ह् (लोगो) भी जारी किया। यह लोगो शिक्षा विभाग के एपीसी रूपेंद्र पूनिया के नेतृत्व में राजकीय स्कूलों के 20 बच्चों द्वारा तैयार किया गया है। इस लोगो में सोनीपत जिला के महाभारत कालीन इतिहास से लेकर खिलाडिय़ों, मशरूम, गेहंू, चावल उत्पादन, ऑटो मोबाइल क्षेत्र, शिक्षण संस्थान व खेल विश्वविद्यालय, एशिया की सबसे बड़ी गन्नौर सब्जी मंडी, एनएच-44 व मुरथल के प्रसिद्ध ढाबे और सोनीपत से गुजरती पवित्र यमुना नदी का संगम है।

Advertisement
×