शाह सतनाम स्कूल के अंशमीत काॅमर्स में देश में दूसरे स्थान पर
सिरसा, 16 मई (हप्र) शाह सतनाम बॉयज स्कूल के 12वीं के कॉमर्स संकाय के छात्र अंशमीत ने हरियाणा में प्रथम, भारत देश में दूसरा व सभी संकायों में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अंशमीत ने कॉमर्स...
Advertisement
सिरसा, 16 मई (हप्र)
शाह सतनाम बॉयज स्कूल के 12वीं के कॉमर्स संकाय के छात्र अंशमीत ने हरियाणा में प्रथम, भारत देश में दूसरा व सभी संकायों में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अंशमीत ने कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंशमीत की इस उपलब्धि पर शाह सतनाम बॉयज स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य राकेष धवन इन्सां, समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी व अंशमीत के परिवार के लोग मौजूद रहे। अंशमीत को ढोल-नगाड़े बजाकर, फूलमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
Advertisement
Advertisement