मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंसल वासियों को जगी बिजली समस्या के समाधान की उम्मीद

सीएम से बैठक रही सफल
Advertisement

पानीपत, 14 सितंबर (निस)

बिजली समस्या को लेकर अंसल वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को विधायक महीपाल ढांडा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने चंडीगढ़ पहुंचा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। बैठक में विधायक महीपाल ढांडा के अलावा मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सक्रेटरी व एडिशनल प्रिंसिपल सक्रेटरी, बिजली निगम के चेयरमैन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के एफसीआर, एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक, उत्तर हरियाणा बिजली निगम के एमडी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सभी सीनियर अधिकारियों के सामने अंसल के प्रतिनिधिमंडल ने अपना पक्ष मजबूती से रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंसल वासियों की मांग जायज है। इसलिये इनको अलग से एक 11 केवी की लाइन दी जानी चाहिये। वहीं प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कुलदीप कादियान, सुरेंद्र राणा राजीव जैन, विनोद गोयल व सुरेश बंसल ने कहा कि विधायक महीपाल ढांडा के प्रयासों से मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक सफल रही है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा। हालांकि बृहस्पतिवार को लगातार 34वें दिन भी अंसल वासियों का धरना जारी रहा।

Advertisement

Advertisement
Show comments