मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन की भेंट चढ़ी अरावली की एक और पहाड़ी!

अरावली पहाड। गुरुग्राम, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू/ हप्र) नूंह में अरावली की एक और पहाड़ी कथित अवैध खनन की भेंट चढ़ गयी है। हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित रवा गांव में इस पहाड़ी के बड़े हिस्से को कथित तौर पर खनन माफिया...
Advertisement
अरावली पहाड।

गुरुग्राम, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू/ हप्र)

नूंह में अरावली की एक और पहाड़ी कथित अवैध खनन की भेंट चढ़ गयी है। हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित रवा गांव में इस पहाड़ी के बड़े हिस्से को कथित तौर पर खनन माफिया ने विस्फोट से उड़ा दिया।

Advertisement

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार शाम विस्फोट किया गया था, शुक्रवार सुबह पहाड़ी गिरी। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया। जब पहाड़ी ढहने की खबर मिली, तब हरियाणा की खनन टीम गांव में ही थी। खनन अधिकारी अनिल अटवाल ने दावा किया कि यह घटना राजस्थान में हुई। अटवाल ने द ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा, ‘हां, हमें वीडियो मिले हैं, लेकिन जो कुछ भी हुआ है, वह राजस्थान में हुआ है और हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते कि यह लाइसेंसधारकों ने किया या अवैध माफियाओं ने।’ हालांकि, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई शिकायत में निवासियों ने दावा किया कि जो पहाड़ी गिरी है, वह हरियाणा की है। उनका दावा है कि उनके इलाके में अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा था।

एक पंचायत सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘हमने कल रात विस्फोट की अावाज सुनी। उस समय कुछ हिस्सा राजस्थान की ओर गिरा था, लेकिन आज जब खनन अधिकारी गांव में थे, तब पूरी पहाड़ी ढह गई।’

Advertisement
Show comments