मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत में हनी ट्रैप का एक और मामला

सोनीपत, 24 जुलाई (हप्र) हनी ट्रैप गिरोह के काले कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। अब शहर में एक अन्य व्यक्ति को भी झांसे में लेने के बाद निर्वस्त्र कर फोटो खींचकर 46 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया...
Advertisement

सोनीपत, 24 जुलाई (हप्र)

हनी ट्रैप गिरोह के काले कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। अब शहर में एक अन्य व्यक्ति को भी झांसे में लेने के बाद निर्वस्त्र कर फोटो खींचकर 46 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरोह के खिलाफ यह तीसरा मुकदमा है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह फिलहाल सेक्टर-10 क्षेत्र में रहता है। वह अपनी कार में मेरठ जा रहे थे। बहालगढ़ चौक पर दो महिलाओं ने भी यूपी जाने की बात कहकर लिफ्ट ले ली। उनमें करीब 30 साल की महिला ने बातचीत में अपना नाम प्रीति बताते हुए उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उसने 2 जून को कॉल कर उन्हें सस्ता प्लॉट दिलाने के बहाने ककरोई रोड स्थित घर बुलाया। वहां एक अन्य महिला प्रवेश भी थी। इसी दौरान प्रवेश ने कॉल कर एक महिला व दो युवकों को बुला लिया। उन्होंने धमकी दी कि उसकी वीडियो बना ली है। अगर 2 लाख रुपए नहीं दिए तो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने उनकी जेब से 16,740 रुपये, कार की चाबी, कागजात निकाल लिए। ज्यादा पैसे मांगने पर उसने अपने दोस्त से आरोपी प्रीति के नंबर पर 25 हजार व एक अन्य दोस्त से 4 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिये। बाद में दोनों युवक उसकी कार में उसके फ्लैट पर आ गये। वह अंदर डेबिट कार्ड लेने के बहाने गया और आकर कहा कि उसने पुलिस बुला ली है। इस पर आरोपी उसकी कार लेकर भाग गए।

गिरोह पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। मामले में पुलिस एक आरोपी को पकड़ चुकी है। अन्य की तलाश में दबिश जारी है।

- राहुल देव, एसीपी सिटी, सोनीपत

Advertisement
Show comments