मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आर्यन हत्याकांड का एक और आरोपी काबू

रेवाड़ी, 15 सितंबर (हप्र) शहर के सेक्टर-4 में एक युवक की पीटकर की गई हत्या के मामले में अपराध शाखा-1 पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला सरस्वती विहार के उदयभान उर्फ सागर के...
Advertisement

रेवाड़ी, 15 सितंबर (हप्र)

शहर के सेक्टर-4 में एक युवक की पीटकर की गई हत्या के मामले में अपराध शाखा-1 पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला सरस्वती विहार के उदयभान उर्फ सागर के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव रामगढ़ के महेश कुमार ने शिकायत दी कि कुछ युवकों ने सेक्टर-4 में उसके भांजे आर्यन व उसके दोस्त हरीश से मारपीट की थी। गंभीर चोट लगने में आर्यन की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लेकर दो आरोपी धुर्व उर्फ जुगनू पंजाबी व पूरव को पहले ही गिरफ्तार कर कर लिया था। अब पुलिस ने एक और आरोपी उदयभान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments