Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

होली मदर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समारोह शुरू

यमुनानगर, 14 नवंबर (हप्र) होली मदर पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आरम्भ हुआ। इस अवसर पर नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की भिन्न-भिन्न दौड़ों का आयोजन किया गया। इसमें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के होली मदर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 14 नवंबर (हप्र)

होली मदर पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आरम्भ हुआ। इस अवसर पर नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की भिन्न-भिन्न दौड़ों का आयोजन किया गया। इसमें बटरफ्लाई रेस, फैरी रेस, डोरेमोन रेस, मिक्की मिनी रेस, बीज़ रेस, फ्लावर रेस, वेजीटेबल रेस, ट्री रेस आदि कई प्रकार की मनमोहक दौड़ों का आयोजन किया गया।

Advertisement

कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों के लिए इंटर हाऊस रेस जैसे 50 मीटर रेस, बनाना रेस, स्विट रेस, फ्रोग रेस, होप रेस, हर्डल रेस आदि रेस का आयोजन किया गया। फ्रोग रेस में जगदीश, बनाना रेस में अनिका, बॉल एंड बकेट रेस में आरव, हॉप रेस में विराज ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका ने बताया कि हर साल इस प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है। शनिवार को कक्षा तीसरी से आठवीं तक की रेस करवाई जाएगी। सोमवार को नौवीं से बारहवीं तक के अलग-अलग मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें बैस्ट हाऊस व रनर अप की ट्राफी भी दी जाएगी। स्कूल प्रबन्धक कमेटी के चेयरमैन जीएस शर्मा ने प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक नवीन राणा व स्टाफ एवं स्कूल के सभी बच्चों की कड़ी मेहनत की सराहना की।

नेशनल पब्लिक स्कूल मे एथलेटिक मीट का समापन

यमुनानगर (हप्र) : नेशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर में चल रहे तीन दिवसीय एथलेटिक मीट का भव्य रूप से समापन किया गया। साथ ही आज गुरुपर्व व बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले ‘सुखमनी साहब’ का पाठ किया गया। कक्षा नर्सरी एवं केजी के छात्र गुरजोत, फतेह जसकीरत, हर्षवर्धन तथा एकमप्रीत ‘पंज प्यारे’ बनकर मंच पर उपस्थित हुए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बाल दिवस मनाया। वॉलीबाल टीम, स्केटिंग टीम, शूटिंग टीम के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. आरएस पुंडीर ने गुरु नानक देव की शिक्षाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमें मिलजुल कर खाना तथा बांट कर खाने की प्रथा को आगे बढ़ाना चाहिए। साथ ही प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वॉलीबाल, स्केटिंग तथा शूटिंग के खिलाड़ियों को मेडल व टी-शर्ट प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीषा गौतम ने सभी को गुरु नानक देव के जन्मदिवस की बधाई दी।

Advertisement
×