शिशु भारती हाई स्कूल में मनाया वार्षिक उत्सव
भिवानी (हप्र) : स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित शिशु भारती हाई स्कूल में 39 वां वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने शिरकत की व स्कूल के पुराने विद्यार्थी अमन लूथरा जिन्होंने आईआईटी से इंजीनियरिंग की है व पाइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने विशिष्ठ अतिथि के रूप शामिल हुए। स्कूल के चेयरमैन विनोद मिर्ग व निदेशिका रेणू मिर्ग व दिव्या मिर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिन्होंने सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने डंबल, पीटी का शो भी दिखाया। इसके बाद स्कूल की ऑर्केस्ट्रा टीम ने वादन के साथ रामायण की चौपाइयां गाकर सुनाई जिससे कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। प्राचार्य ज्योति चांदना ने बताया कि कार्यक्रम में कुल छ सौ बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज पिछले साल मेरिट प्राप्त करने वाले कुल 150 विद्यार्थियों को छात्रवृति व ट्रॉफी दी गयी है। संचालक कर्ण मिर्ग ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व नये साल में नये प्रयासों के बारे में बताया जिससे स्कूल नयी शिक्षा नीति के अनुसार स्किल डेवलपमेंट पर जोर देगा।