Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छोटी काशी में जगह-जगह हुआ अन्नकूट के प्रसाद का वितरण

भिवानी, 2 नवंबर (हप्र) छोटी काशी यानी भिवानी शहर में शनिवार को गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट का प्रसाद जगह-जगह वितरित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पहुंचे तथा कतारें लगाकर प्रसाद ग्रहण करते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शनिवार को सांसद धर्मबीर सिंह एवं विधायक घनश्याम सर्राफ अन्नकूट का प्रसाद वितरित करते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 2 नवंबर (हप्र)

छोटी काशी यानी भिवानी शहर में शनिवार को गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट का प्रसाद जगह-जगह वितरित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पहुंचे तथा कतारें लगाकर प्रसाद ग्रहण करते नजर आए।

Advertisement

इसी कड़ी में भिवानी की राजपूत धर्मशाला में अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह एवं भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ पहुंचे तथा नागरिकों को प्रसाद वितरित किया।

गौरतलब है कि दीपावली से अगले दिन गोवर्धन पर्व व अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, परंतु इस बार एक दिन विलंब से शनिवार को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसाद वितरण समारोह आयोजित किया गया। गोवर्धन पूजा में भगवान श्रीकृष्ण, गोवर्धन पर्वत व गाय की पूजा का विधान है तथा इसी दिन 56 या 108 भोग का प्रसाद बनाकर भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किया जाता है, जिसे अन्नकूट कहते हैं।

धार्मिक कथाओं के अनुसार बृजवासियों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी दिव्य शक्ति से विशाल गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी अंगुली से उठाकर हजारों जीव-जंतुओं व मनुष्यों के जीवन को देवराज इंद्र के गुस्से से बचाया था तथा भगवान कृष्ण ने देवराज इंद्र के घमंड को गोवर्धन पर्वत उठाकर चूर-चूर करने का काम किया था। इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अन्नकूट जैसे कार्यक्रमों में यह शपथ दिलानी चाहिए कि सिर्फ अन्नकूट पर नहीं, बल्कि वर्षभर तक एक साथ मिलकर भोज करेंगे तथा सामाजिक एकता को मजबूत करेंगे।

वहीं हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में पहले के मुकाबले और भी तेजी से विकास कार्य होंगे तथा प्रदेश व देश की तरक्की को पंख लगाकर विकास के नए आयाम छूने का काम किया जाएगा। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी अपना संदेश दिया।

Advertisement
×