अंजलि का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
कैथल, 22 मई (हप्र) आरकेएसडी के स्टेडियम की बॉक्सिंग सेंटर की खिलाड़ी अंजलि का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट थाईलैंड में 22 मई से 2 जून तक होगा। बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह, स. राजेंद्र सिंह और...
Advertisement
कैथल, 22 मई (हप्र)
आरकेएसडी के स्टेडियम की बॉक्सिंग सेंटर की खिलाड़ी अंजलि का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट थाईलैंड में 22 मई से 2 जून तक होगा। बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह, स. राजेंद्र सिंह और विक्रम ढुल ने अंजलि को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह देश के लिये पदक जीतकर लाएगी। मौके पर आरकेएसडी कॉलेज के प्रधान अश्वनी शोरेवाला, फार्मेसी कॉलेज के प्रधान नवनीत गोयल, साकेत मंगल, पूर्व प्रधान, गुरदीप भोला, जिला खेल अधिकारी राजरानी, सुरेश कुमार, प्रशांत, अनिल कुमार व जूडो कोच जोगिंदर ने बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
