मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मरने लगे पशु-पक्षी, झुलसने लगे पौधे

रेवाड़ी (हप्र) : पड़ रही भीषण गर्मी ने पिछले कई दशकों के रिकार्ड ध्वस्त कर दिये हैं। जिला का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा होता है और सरकारी कार्यालयों में लोगों...
रेवाड़ी में भीषण गर्मी से बचने का प्रयास करते लोग। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

पड़ रही भीषण गर्मी ने पिछले कई दशकों के रिकार्ड ध्वस्त कर दिये हैं। जिला का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा होता है और सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम हो गई है। इस तापमान में जहां पशु-पक्षियों की मौत होने लगी है, वहीं पेड़-पौधे झुलस गए हैं। गर्मी से बचाव के लिए एकाएक गमछा-तौलिया, टोपी, छतरियों की बिक्री बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि दोपहर के समय वे घरों से न निकले। खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि दोपहर के समय अगर बहुत ज़रूरी न हो तब तक घरों से बाहर न निकलें। खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को विशेष ध्यान रखने के लिये कहा गया है। गौरतलब है कि नौतपा के चलते जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। बुजुगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में ऐसी गर्मी कभी नहीं देखी।

Advertisement

Advertisement
Show comments