हरियाणा में पशुपालन कर्मियों को दो माह से नहीं मिला वेतन, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
अंबाला शहर, 4 मार्च (हप्र)
Haryana News: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री अनिल विज के पीए से मिला और मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेता रवि चौहान, नछतर सिंह,, कमल कृष्ण, हरप्रीत सिंह ने कहा कि पशुपालन कर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों को जल्द वेतन दिया जाए।
हिसार, अंबाला, कैथल, पंचकूला, दादरी, फरीदाबाद, करनाल व अन्य काफी जिलों से मिली सूचना के अनुसार इस महीने की, 4 मार्च होने तक भी किसी भी वर्ग के नियमित कर्मचारियों को अभी तक भी वेतन प्राप्त नहीं हुआ हैं। किसी भी उपमंडल उपनिदेशक कार्यालय में पता करने पर बजट न होने का रोना रोया जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेश के कर्मचारियों में रोष है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के इस कारण बच्चों की फीस, बीमारी, किश्ते, लोन एमआई आदि पर सेलरी लेट होने का प्रभाव पड़ रहा है। मार्च में इनकम टैक्स आदि कारणों से भी तनख्वाह लेट होती है तो कर्मचारियों की दो महीने तनख्वाह रुकने की चिंता सताने लगी है।जिसको कर्मचारियों में रोष है।
राज्य प्रधान रवि चौहान ने कहा कि सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की सैलरी रिलीज करवानी चाहिए। यदि इस हफ्ते तनख्वाह नहीं जारी की गई तो पूरे प्रदेश में जिलावार प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त महोदय को माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे।