Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अनिल गर्ग ने संभाला अग्रवाल महासभा के प्रधान का कार्यभार

समाजसेवी अनिल गर्ग गोलपुरा ने बीती सायं शाहाबाद के देवी मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल महासभा के प्रधान के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के सदस्यों ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद में अग्रवाल महासभा के प्रधान अनिल गर्ग गोलपुरा को माला पहना बुके भेंट करते भाजपा नेता मास्टर सुभाष कलसाना एवं अग्रवाल समाज के लोग। -निस
Advertisement

समाजसेवी अनिल गर्ग गोलपुरा ने बीती सायं शाहाबाद के देवी मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल महासभा के प्रधान के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के सदस्यों ने उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया। नवनियुक्त प्रधान अनिल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उसे पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निभाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सभी को साथ लेकर समाज का कल्याण और उत्थान करना है। वह शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नई योजनाएं शुरू करेंगे और जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। अनिल गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के लिए अग्रसेन भवन का निर्माण बहुत ज़रूरी है। वह इसके लिए सरकार से ज़मीन प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर शाहाबाद में अग्रवाल भवन के लिए जल्द ही भूमि उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मास्टर सुभाष कलसाना ने अनिल गर्ग को फूल माला और बुके भेंट कर बधाई दी। मंच का संचालन अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान डॉ. प्रदीप गोयल ने किया।

Advertisement

कार्यक्रम में उद्योगपति प्रवीण गर्ग, राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान सुमित अग्रवाल, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान विजय गर्ग सर्राफ, पार्षद अमित सिंगल, रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान आशुतोष गर्ग, हैल्पर्स के प्रधान तिलकराज अग्रवाल, उद्योगपति अंशुल बंसल, कलसाना के पूर्व सरपंच विष्णु भगवान गुप्ता, राजेश गुप्ता सोनू, गुरचरण सिंगला, राकेश गोयल, राजेश सिंगला, मुकेश बंसल, बबलू चौधरी गुप्ता, जगमोहन गर्ग, मास्टर राकेश गर्ग, पार्षद पंकज सिंगला, उद्योगपति विजय मित्तल, बसंत गुप्ता, धर्मपाल गर्ग, अतुल गर्ग, अनुज गर्ग, रिंकू गर्ग, करण गुप्ता, साहिल गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement
×