मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगरपरिषद अधिकारियों के रवैये से नाराज पार्षदों एवं चेयरमैन ने कार्यालय पर लगाया ताला

लगाया आरोप, अधिकारी मनमर्जी से आते हैं दफ्तर, नहीं देते टैंडर प्रक्रिया की जानकारी
टोहाना नगरपरिषद् कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी करते चेयरमैन नरेश बंसल एवं नगर पार्षद। -निस
Advertisement

नगरपरिषद टोहाना के अधिकारियों के रवैये से नाराज पार्षदों एवं चेयरमैन नरेश बंसल की अगुवाई में नगरपरिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर कामकाज ठप कर दिया। नगरपरिषद अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि अधिकारी कार्यालय में अपनी मनमर्जी से आते हैं, उनकी शहर के विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं है।

Advertisement

पार्षदों ने भी आरोप लगाया कि अधिकारी विकास कार्यों संबंधी टैंडर नहीं लगा रहे और जब वह अधिकारियों को विकास कार्यों सबंधी टैंडर बारे में पूछते हैं तो उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। पार्षदों एवं नगरपरिषद अध्यक्ष नरेश बंसल ने मांग की है कि नगरपरिषद कार्यालय में गैर हाजिर रहने वाले तथा विकास कार्याें में अड़चनें पैदा करके शहर के विकास की गति को धीमा करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

नगरपरिषद कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर बैठे नगरपरिषद चेयरमैन नरेश बंसल के अलावा पार्षद जोनी मैहता, पार्षद रोशनलाल, अशोक गर्ग, सुरेश सेठी, सतीश पुरी, संजय सपड़ा, अमित भाटिया, पवन खोबड़ा, पार्षद प्रतिनिधि बलदेव सैनी ने नगरपरिषद् टोहाना के संबंधित विकास कार्यो में ढिलाई बरतने वाले, गैरहाजिर रहने वाले तथा विकास कार्यों में अड़चनें पैदा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisement