ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नाराज लोगों ने गंदे पानी में खड़े होकर जताया विरोध

वार्ड 15 में सीवरेज ओवरफ्लो से लोग परेशान
घरौंडा में गली में भरे पानी के बीच रोष व्यक्त करते कालोनीवासी। -निस
Advertisement

घरौंडा, 27 मई (निस)

घरौंडा के वार्ड नंबर-15 स्थित केडीएम स्कूल के नजदीक दो गलियों में रहने वाले लोगों को पिछले कई महीनों से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग न तो घर से बाहर निकल पा रहे हैं और न ही आसानी से घर के अंदर जा पा रहे हैं। गली में गंदा पानी भरा है, जिसमें खड़े होकर कालोनिवासियों ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि यह कोई नई समस्या नहीं है बल्कि कई महीने से लगातार बनी हुई है। सीवरेज को ठीक किया जाता है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर वही समस्या आ जाती है। अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।

Advertisement

कालोनी में रहने वाले जगपाल स्यान, मनोज कुमार, शमशेर सिंह, सोनू, धनीराम, सुभाष व अन्य लोगों ने बताया कि दोनों गलियों में सीवरेज का पानी लगातार बाहर आ रहा है। गली में हर समय गंदा पानी जमा रहता है, जिससे बदबू उठती है और मच्छर-मक्खियों की भरमार हो गई है। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को शिकायत दी, लेकिन हर बार केवल अस्थाई रूप से समस्या को हल किया गया और अधिकारी चले गए।

नाराज कालोनिवासियों ने साफ कहा है कि अगर इस बार भी समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो वे सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं किया जाता।

अधिकारियों का दावा- आगे नहीं होगी दिक्कत

पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगरपालिका द्वारा गली के निर्माण के दौरान गलती से मैनहोल का स्तर नीचे कर दिया गया था, जिससे यह दिक्कत आई। हालांकि अब केडीएम स्कूल के पास वाली गली में ओवरफ्लो की समस्या का समाधान कर दिया गया है। भविष्य में भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी कोई समस्या फिर से न हो।

Advertisement