मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साइकिल सवार की मौत से खफा ग्रामीणों ने चिड़िया में लगाया जाम

बवाल काटा, डीएसपी के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी
चरखी दादरी के गांव चिड़िया में रविवार को मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जाम लगाते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 28 जनवरी (हप्र)

गांव चिड़िया में सीमेंट प्लांट के समीप शनिवार देर रात साइकिल सवार एक चाय विक्रेता की क्रट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौत से खफा ग्रामीणों ने रविवार को चिड़िया-बहु रोड पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया है। जाम के दौरान परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बवाल काटते हुए रोष प्रदर्शन किया। बाद में डीएसपी देशराज की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम खोला गया।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चिड़िया निवासी 32 वर्षीय सुखबीर बीते दो-तीन दिनों से सीमेंट प्लांट के बाहर चाय का ठेला लगाता था। शनिवार देर रात वह साइकिल पर अपने घर लौट रहा था तो तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुखबीर की मौत से खफा परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जाम लगा दिया। सरपंच दलबीर सिंह की अगुवाई में मृतक के गरीब परिवार की आर्थिक सहायता, सीमेंट प्लांट में परिजन को नौकरी व वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आदि की मांग उठाई। जाम की सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज, झोझू कलां थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर बाद उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर जाम खोला गया।

Advertisement