हरियाणा के हिस्से का पानी रोके जाने पर उबाल, जींद में इनेलो का प्रदर्शन तेज
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 6 मई
हरियाणा को भाखड़ा डैम से उसका हिस्सा का पानी न मिलने से नाराज इनेलो ने मंगलवार को जींद में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। गोहाना रोड स्थित लघु सचिवालय परिसर के बाहर हुए धरने में महिलाओं ने खाली मटके फोड़कर विरोध जताया, जबकि नेताओं ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग उठाई।
धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने तीखा भाषण देते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र और मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों से हरियाणा के जल अधिकारों पर सीधा डाका डाला गया है। भाखड़ा डैम पर पंजाब पुलिस का कब्जा संघीय ढांचे की अवहेलना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पंजाब की हरकतों का कड़ा जवाब देना चाहिए। "हरियाणा के नहरों में 45 दिन से पानी नहीं है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी पंजाब नहीं मान रहा। केंद्र अब भी चुप बैठा है। माजरा ने कहा कि यह अन्याय अब और नहीं चलेगा। धरने के बाद इनैलो प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मोहम्मद इमरान रज़ा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्र से तुरंत हस्तक्षेप कर भाखड़ा डैम से हरियाणा को उसका वैध हिस्सा दिलवाने की मांग की गई।
जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू ने कहा कि हरियाणा सरकार को इस मसले पर मजबूती से खड़ा होना चाहिए। अगर वह कमजोर पड़ी तो इनेलो प्रदेश के किसानों को बर्बाद नहीं होने देगी।