मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुर्जर महापंचायत में सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, दिल्ली कूच का ऐलान

ईडी अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
Advertisement
विनोद लाहोट/निस

समालखा, 22 जून

अखिल भारतीय गुर्जर संगठनों की समन्वय समिति के अध्यक्ष अनन्त राम तंवर की अध्यक्षता में शहर की नयी अनाज मंडी में गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर तो शामिल नहीं हुए, लेकिन उनके अनुज कंवर सिंह छौक्कर ने मंच साझा किया। महापंचायत में समालखा के पूर्व कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर सहित गुर्जर समाज के नेताओं को अपमानित करने पर गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी।

Advertisement

देश के पांच प्रदेशों से आए गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने जहां समाज को एकता का पाठ पढ़ाया, वहीं पूर्व विधायक छौक्कर की गिरफ्तारी के दौरान ईडी अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ईडी अधिकारी को बर्खास्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की आवाज बुलंद की। गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया, जिसे जिला उपायुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर आए समालखा बिजली निगम के एसडीओ शिव कुमार ने प्राप्त किया।

गुर्जर महापंचायत के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय गुर्जर समन्वय समिति के अध्यक्ष अनन्त राम तंवर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक धर्मसिंह छौक्कर को समाज का सम्मानित नेता बताते हुए ईडी के अधिकारी द्वारा अपमानित करने पर रोष जताया और मोदी सरकार को चेताया कि या तो समय रहते ईडी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें नहीं तो गुर्जर समाज जल्दी ही रणनीति तय करके दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ा आन्दोलन करने को मजबूर होगा। इससे पहले गुर्जर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनन्तराम तंवर का महापंचायत में पहुंचने पर पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया गया।

महापंचायत में देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, राजिस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड आदि राज्यों से समाज के प्रतिनिधियों नें हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर मंच संचालन राजकुमार छौक्कर ने किया। समालखा प्रधान धर्मबीर छौक्कर, कुरुक्षेत्र प्रधान ऋषिपाल कसाना, पूर्व प्रधान नरेश आर्य प्रकाश राठी, नारायणगढ़ प्रधान सतपाल सिंह, पूर्व प्रधान चौधरी धर्मपाल सिंह, जिला अध्यक्ष शरणजीत सिंह, कपाल मोचन प्रधान अरुण कुमार, शरणजीत सिंह, एडवोकेट नरेंद्र गुर्जर, गुर्जर सम्राट मिहिरभोज गुरुकुल, यमुनानगर-जगाधरी मोहनलाल जयरामपुर, गुर्जर धर्मशाला के अंतर्गत प्रधान सुरेश कुमार क्योंड़क, गुर्जर सभा भिवानी से मांगेराम रामरतन गुर्जर, प्रधान अजीत सिंह, गुज्जर भवन हिसार सुभाष चावड़ा, अलीशेर ग़ुज्जर, हांसी से रविंद्र उर्फ गुड्डू गुर्जर, गुज्जर भवन नांगल चौधरी से सतीश रावल, मिसरु नंबरदार, डा. सुरेंद्र गुर्जर आदि ने ईडी को आड़े हाथ लेते हुए पूर्व विधायक धर्मसिंह छौक्कर के लिए न्याय की मांग की।

पूर्व विधायक के अनुज कंवर सिंह हुए भावुक

गुर्जर महापंचायत में जब पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के छोटे भाई कंवर सिंह को बोलने के लिए बुलाया तो वह भावुक होकर रोने लगे। उन्होंने अपने भाई के समर्थन में गुर्जर महापंचायत आयोजित करने पर सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisement