सर्विस रूल लागू करने में देरी से अनुबंधित विद्युत कर्मियों में रोष
नरवाना, 8 जून (निस)
हरियाणा सरकार द्वारा सर्विस रूल लागू करने में देरी से अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कर्मचारी संगठनों पर आरोप लगाने की निंदा करते हुए उल्टे अधिकारियों पर अपनी कमियों को छुपाने का आरोप लगाया है। आज अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ जिला जींद कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन डिविजन नरवाना के प्रांगण में किया गया। आज जिला का जींद कार्यकारिणी की तरफ से जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र श्योकंद, जिला अध्यक्ष लोकेश, जिला सचिव सागर महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश मोनू, उपाध्यक्ष मोती सलिंदर, राकेश, पवन, संगठन मंत्री राजगुरु, जितेंद्र, वीरेंद्र, बिल्लू दहिया, हरीश, बलजीत, कर्मपाल सिद्धू , राकेश शर्मा, राजेंद्र, प्रदीप, कश्मीरी लाल सैनी व ललित मौजूद रहे। प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश सचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत में सर्विस एक्ट लागू करने में हो रही देरी के बारे में बयान दिया था कि हमने सर्विस रूल बना कर कर्मचारी संगठनों को उनकी कॉपी दी है, ताकि सर्विस रूल में अगर कोई कमी या सुझाव हो तो संगठन का अध्ययन करके अपना सुझाव दें। भारतीय मजदूर संघ ने एक सप्ताह बाद ही अपने सुझाव सरकार को दे दिए थे। उसके बाद तो सरकार के साथ दो या तीन दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसमें कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई और सरकार ने बहुत जल्द सर्विस लागू करने के बारे में हर मीटिंग में आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुआ। मजदूर संघ सरकार से मांग करता है कि जल्द सर्विस रूल को लागू करें। प्रदेश सचिव सचिव सुभाष शर्मा अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ 2061 ने कहा कि जल्द सरकार ने सर्विस शुरू लागू नहीं किया तो प्रदेश कार्य समिति की मीटिंग बुलाकर संगठन सड़कों पर प्रदर्शन करके सरकार को बदनाम करने का काम करेगा। उसके लिए जिम्मेदार पूरी तरह से हरियाणा सरकार के अधिकारी होंगे।