Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आंगनबाड़ी वर्करों का सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन, नारेबाजी

झज्जर, 13 दिसंबर (हप्र ) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर से आंगनबाड़ी वर्कर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गई है। बुधवार को आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यहां धरना दिया और प्रदर्शन करते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी लघु सचिवालय के बाहर आंदोलनकारियों को संबोधित करतीं वक्ता। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 13 दिसंबर (हप्र )

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर से आंगनबाड़ी वर्कर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गई है। बुधवार को आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यहां धरना दिया और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी के बीच सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान बालेश जाखड़ ने किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 52000 आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्परों की मांगें पिछले कई सालों से लंबित है। उन्हें अपनी मांगों के लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ रहा है । 2018 में दिवाली का तोहफा कह कर मोदी जी ने 1500 और 750 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया था, लेकिन यह तोहफा 5 दिवाली जाने के बाद भी आज तक नहीं दिया गया। अब सरकार बढ़ोतरी के नाम पर वर्कर को 1339 व हैल्पर के 719 रूपये देकर वाहवाही लूटना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम इस बढ़ोतरी से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि विभाग उनकी समस्याओं को समझे और हमें आन्दोलन करने को मजबूर न करें।

Advertisement

जिला मुख्यालय पर दिया धरना

फरीदाबाद (हप्र) : आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन जिला कमेटी फरीदाबाद ने अपनी मांगों के समर्थन में आज जिला मुख्यालय पर धरना दिया और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के फौरन बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम फरीदाबाद, परमजीत सिंह चहल को सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान देवेंद्ररी शर्मा कर रही थी। जबकि संचालन जिला सचिव मालवती ने किया।

इस मौके पर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पाराशर, सीटू जिला कमेटी सदस्य कमलेश, सुरेंद्ररी, सविता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। आंदोलनकारी आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए यूनियन के नेताओं ने राज्य सरकार पर आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं की जायज मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। आज के प्रदर्शन को अनीता चेची, पूर्व कर्मचारी नेता धर्मवीर वैष्णव, ब्रह्मा सिकरी, गीता, यासमीन ने भी संबोधित किया।

भिवानी में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भिवानी (हप्र) : आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर बकाया मांगों को लेकर आज जिले भर की सैकड़ों आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान राज बाला निनान ने की व संचालन जिला सचिव राजबाला शर्मा एवं राजबाला खानक ने किया। रोष सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था जो आज तक भी पूरा नहीं किया गया है। आज के प्रदर्शन व सभा को सीटू नेता का. अनिल कुमार, रतन जिन्दल, भीम सिंह, फूलचन्द, यूनियन नेता राजबाला शर्मा, सत्यबाला, बबली मिताथल, सुनीता चहल, सुमन, किरण, प्रमीला, मन्जू बामला, रीटा, सुनीता चांग, मुननी, शशि कोशिक, माया, राजबाला खानक, प्रेम बवानी खेडा, किसान सभा नेता मा. शेर सिंह इत्यादि ने सम्बोधित किया।

जींद में धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जींद में बुधवार को अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर। -हप्र

जुलाना/जींद (हप्र) : आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं का समाधान करवाने के लिए बुधवार को जींद लघु सचिवालय पर धरना लगाया और प्रदर्शन करके महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की कोषाध्यक्ष सुदेश देवी व संचालन जिला सचिव सुमन देवी ने किया। उन्होंने बताया कि वर्कर एवं हेल्पर अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं। प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी वर्करों पर ऑनलाइन का लगातार दबाव बना रही है,लेकिन आज तक ऑनलाइन काम के लिए न तो मोबाइल उपलब्ध करवाए गये हैं और न ही किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनियन की जिला सचिव सुमन देवी को बार-बार विभाग के अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था और आखिर में सुमन देवी को सेवा से पदमुक्त कर दिया, जिससे जिलेभर की आंगनबाड़ी वर्करों एवं हेल्परों में भारी गुस्सा है। आज तक सुमन देवी को बहाल नहीं किया गया है। इस मौके पर रमेश देवी, राजकुमारी, राजवंती, पुष्पा, शालू, शीला, कमलेश, रीना, सीमा, पवन कुमारी इत्यादि मौजूद रही।

Advertisement
×