ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आंगनवाड़ी वर्कर्ज एंड हेल्पर यूनियन ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

कैथल, 11 मार्च (हप्र) आंगनवाड़ी वर्कर्ज एंड हेल्पर यूनियन संबंधित सीटू ने राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। मंच का संचालन जिला सचिव शकुंतला ने किया। जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर जिला प्रधान मनजीत कौर...
कैथल में प्रदर्शन करते हुए आंगनवाड़ी वर्कर्ज एंड हैल्पर्ज। -हप्र
Advertisement

कैथल, 11 मार्च (हप्र)

आंगनवाड़ी वर्कर्ज एंड हेल्पर यूनियन संबंधित सीटू ने राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

Advertisement

मंच का संचालन जिला सचिव शकुंतला ने किया। जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर जिला प्रधान मनजीत कौर हाबड़ी की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में इकट्ठा हुई। आंदोलन में मुख्य रूप से सीटू के जिला प्रधान बसाऊ राम, रिटायर कर्मचारी यूनियन के नेता जसवीर सिंह शामिल रहे।

शकुंतला ने बताया कि पूरे हरियाणा में विभाग द्वारा जो मोबाइल फोन आंगनवाड़ी वर्कर को दिए गए थे, वे 3जीबी रैम के हैं। उधर, पोषण ट्रैकर एप के आए दिन वर्जन बढ़ाते जा रहे हैं और फोन काम नहीं कर रहे। टीएचआर भरते हुए बेनिफिशियरी का फोटो मांगता है, साथ ही महीने में जो टीएचआर लेकर जाएगा, लगातार फिर वही व्यक्ति हर महीने लेकर जाएगा। आंगनवाड़ी में कभी बच्चों की दादी, कभी बच्चों की मां खाना लेकर जाती हैं। यह शर्त हटाई जानी चाहिए कि एक ही बंदा राशन लेकर जाए।

इसी प्रकार पोषण ट्रैकर एप में फोटो कैप्चर केवाईसी करते हुए ओटीपी मांगता है, जिससे लोग साइबर ठगी से डरते हैं, ओटीपी नहीं देते हैं। शकुंतला ने कहा कि पिछले आंदोलन के दौरान बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्कर्ज को पिछला काम करने की शर्त पर मानदेय देने की बात हुई थी। पिछला सारा काम कर दिया गया है। यमुनानगर, करनाल और सिरसा में मानदेय दिया गया है। कैथल में अभी तक 33 हैल्पर 9 वर्कर का मानदेय नहीं दिया।

उचाना में टर्मिनेट आंगनवाड़ी वर्कर सुमन को बहाल करने की मांग भी रखी गई। उन्होंने खाली पड़े पदों पर भर्ती करने की बात कही और कहा कि प्रमोशन 25 प्रतिशत के बजाय 50 प्रतिशत कोटा होना चाहिए। प्रदर्शन करके मांग पत्र सीटीएम को सौंपा गया।

Advertisement

Related News