मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आंगनबाड़ी मदर्स ग्रुप ने किया प्रदर्शन

कैथल, 13 जुलाई (हप्र) आंगनबाड़ी मदर्स ग्रुप समिति जिला कमेटी कैथल के बैनर तले आंगनबाड़ी में कुक का काम करने वाली महिलाओं ने हनुमान वाटिका में इकट्ठे होकर सड़क पर उतरते हुए लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता...
कैथल में हनुमान वाटिका में बैठक करती मदर्स ग्रुप समिति की सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 13 जुलाई (हप्र)

आंगनबाड़ी मदर्स ग्रुप समिति जिला कमेटी कैथल के बैनर तले आंगनबाड़ी में कुक का काम करने वाली महिलाओं ने हनुमान वाटिका में इकट्ठे होकर सड़क पर उतरते हुए लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता संतरो टीक ने की और संचालन सुनीता नीमवाला ने किया। उन्होंने कहा कि मदर ग्रुप की महिलाएं पिछले 17 सालों से हरियाणा भर में आंगनबाड़ी परियोजना में खाना बनाने का काम कर रही हैं। इस योजना के अंतर्गत 1 रुपया 60 पैसे प्रति बच्चा व गर्भवती महिला के हिसाब से खाना बना रही हैं। इसमें से ही ईंधन, बर्तन, दलिया दलाई, पिसाई आदि का प्रबंध करना पड़ता है। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही 3 दिन हैल्पर व 3 दिन मदर ग्रुप को खाना बनाने के आदेश देकर मदर ग्रुप की महिलाओं के रोजगार को ही कम कर दिया है। महीने में केवल 200 से 250 रुपए ही मेहनताना बन पाता है। यह मेहनताना भी मिले हुए साल साल से ज्यादा हो जाता है। अभी डेढ़ साल से मेहनताना नहीं मिला है।

Advertisement

जनवादी महिला समिति की नेता शर्मीला व सावित्री ने कहा कि महंगाई के इस जमाने में घर चलाना मुश्किल काम हो गया है। खेत मजदूर यूनियन के नेता प्रेमचंद ने मदर ग्रुप्स महिलाओं की मांगों का समर्थन किया। इस दौरान एसडीएम संजय सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Advertisement
Tags :
आंगनबाड़ीग्रुपप्रदर्शन,मदर्स
Show comments