पर्यावरण व परंपरा से जोड़ता है ‘आम्रपाली’ अभियान : अमित अग्रवाल
हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित अग्रवाल ने कहा कि ‘आम्रपाली’ अभियान समाज को पर्यावरण एवं परम्परा से जोड़ता है जिससे हमारे संस्कारों की नींव मजबूत होती है। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में ‘आम्रपाली’ स्मारिका के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। इससे उन्होंने ‘आम्रपाली’ स्मारिका का विमोचन भी किया।
इस मौके पर विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खनगवाल, हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ़ चंद्र त्रिखा, पब्लिक रिलेशन विभाग की सयुंक्त निदेशक उर्वशी रंगारा, व राज सिंह कादयान, महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज की निदेशक डॉ़ नीलम प्रभा, इतिहास के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एमएम जुनेजा, डॉ़ आशा के अलावा कई अधिकारी एवं साहित्यकार उपस्थित थे। इस स्मारिका का प्रकाशन हिसार के भिवानी रोहिल्ला स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज द्वारा किया गया है। डॉ़ अमित अग्रवाल ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ़ शमीम शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ‘आम्रपाली’ यानी आम उगाओ, आमदनी बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान हमारे पर्यावरण को संतुलित करने में मददगार साबित होगा। वहीं किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने में भी सहायक होगा। उन्होंने ग्रामीण आंचल में महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज शुरू करने के कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे गांव की लड़कियों को उनके घर के पास शिक्षा लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी लड़कियों की शिक्षा के प्रति गंभीर है और प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी पर कन्या महाविद्यालय खोल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वर्षा खनगवाल ने अभियान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि यह हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाता है।