अमित आर्य बने लख्मीचंद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर
चंडीगढ़, 27 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ़ अमित आर्य को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें रोहतक स्थित दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफोर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स का कुलपति (वाइंस चांसलर) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए होगी। डॉ़ अमित आर्य हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीब दस वर्षों तक मीडिया एडवाइजर रहे हैं। मूल रूप से संघ पृष्ठभूमि के अमित आर्य हिमाचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति में एक्टिव रहे। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी अहम पदों पर रहे। अमित आर्य भारत सरकार में आई इंफोर्मेशन एंड ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्टरी में भी बतौर एडवाइजर रहे। वर्तमान में वे एक न्यूज चैनल में बड़े ओहदे पर कार्यरत थे। मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अमित आर्य के नियुक्ति आदेश जारी किए।