मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमीरचंद मेहता को टिकट मिलने पर मनाया जश्न

ऐलनाबाद (निस) : आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी की ओर से जारी की गई दूसरी सूची में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता अमीर चंद मेहता को टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा हाईकमान का...
भाजपा प्रत्याशी अमीरचंद मेहता।
Advertisement

ऐलनाबाद (निस) : आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी की ओर से जारी की गई दूसरी सूची में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता अमीर चंद मेहता को टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा हाईकमान का धन्यवाद करते हुए जश्न मनाया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य दीपक मेहता ने कहा कि अमीर चंद मेहता पिछले 40 वर्षों से पार्टी के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब भाजपा हाईकमान ने उन्हें ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर उनकी मेहनत का इनाम दिया है। भाजपा आलाकमान द्वारा टिकट की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया। अमीर चंद मेहता ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वे पूरी मेहनत से निभाएंगे और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करके प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग देंगे ।

Advertisement
Advertisement
Show comments