Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जम्मू से शव ला रहे एम्बुलेंस चालक का अपहरण कर मोबाइल व नकदी छीनी

पुलिस ने 3 को दबोचा, नशे की पूर्ति के लिए की वारदात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 7 जनवरी (हप्र)

जम्मू-कश्मीर के कटरा से शव लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे युवकों की एम्बुलेंस को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी। बाद में मारपीट कर चालक का अपहरण कर अपनी कार में डालकर सिंघु बॉर्डर पर ले गये। वहां नकदी व मोबाइल छीनने के बाद उसे नीचे उतार कर भाग गये। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर लूटपाट व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जिला संभल के नयी बस्ती लोधी सराय निवासी विकास ने राई थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मुरादाबाद निवासी अर्जुन की एम्बुलेंस पर चालक है। वह एम्बुलेंस मालिक के कहने पर उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के गांव दारुपुर निवासी राहुल शर्मा का शव लेने कटरा गए थे। एम्बुलेंस में उनके साथ राहुल शर्मा का भाई अंकुर शर्मा व बदायूं के गांव उजाहनी निवासी हिमांशु मिश्रा, संभल की नयी बस्ती निवासी नीरज व राहुल का दोस्त बदायूं के फैजगंज का रहने वाला सैयद अली भी था। वह 6 जनवरी को शव लेकर सोनीपत के रास्ते से गुजर रहे थे। तब एम्बुलेंस को नीरज चला रहा था। वे नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस हाईवे के मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार ने उनकी एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। वह नीरज के साथ एम्बुलेंस से नीचे उतरे तो कार से उतरकर आए कई युवकों ने दोनों पर हमला कर दिया। नीरज को धक्का देकर नीचे गिराकर मोबाइल व डेढ़ हजार रुपये छीन लिये। विकास ने बताया कि उसे जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर सिंघु बॉर्डर पर ले गए। कार में भी पिटाई करने के बाद उनसे मोबाइल व रुपये छीन लिए और उनकी वीडियो भी बनाई। सिंघु बॉर्डर से उन्होंने कार में सीएनजी डलवाई और फिर उन्हें कुंडली के पास कार से उतार कर भाग गए। विकास ऑटो में बैठकर अपने साथियों के पास आया और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण, लूटपाट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

जांच अधिकारी एसआई अमरदीप सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव राठधना निवासी सुंदर व नरेंद्र तथा गांव झरोठ निवासी आशीष है। आरोपी नशे में थे और नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम दिया। इनमें आरोपी आशीष व नरेंद्र पर पहले भी हत्या की कोशिश व अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज रहे हैं।

Advertisement
×