Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ambala News : नगर निगम कमीश्नर-विधायक में अनादर मामले ने पकड़ी तूल, कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

विधानसभाध्यक्ष तथा मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ‘अनुकरणीय कार्रवाई’ की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला शहर, 4 अप्रैल (हप्र)

Ambala News : कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह की ओर देखे बिना हाथ मिलाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। हरियाणा के पूर्व मंत्री व अम्बाला शहर से विधायक निर्मल सिंह ने अम्बाला नगर निगम के कमिश्नर सचिन गुप्ता के खिलाफ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ‘अनुकरणीय कार्रवाईट’ करने को कहा है।

Advertisement

विधानसभाध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखे पत्रों में विधायक निर्मल सिंह ने कहा कि वे उनके ध्यान में अंबाला में भाजपा शासन के तहत नौकरशाहों द्वारा निर्वाचित सदस्यों के प्रति असंवैधानिक अवहेलना और अनादर का गंभीर मामला ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर के निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में, उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा करने के लिए नगर निगम अंबाला के आयुक्त सचिन गुप्ता से मिलने के लिए 2 बार नगर निगम कार्यालय जाना पड़ा। उन्होंने दोनों बार पाया कि उनका व्यवहार उनके कार्यालय के प्रति चौंकाने वाला अपमानजनक और अनुचित था।

उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल 2025 नगर निगम आयुक्त ने पूरी बैठक के दौरान सामान्य शिष्टाचार के बिना जवाब दिया, (जिसमें उनके साथ वर्तमान एमसी भी शामिल थे) या उठाए गए विभिन्न लंबित विकास मुद्दों के प्रति कोई कर्तव्य या उत्तरदायित्व नहीं दिखाया। प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देना तो दूर की बात, वह आने वाले लोगों के कार्यालय या उनके सामने रखे गए मामलों के प्रति चौंकाने वाले अभिमानी और उदासीन थे। उन्होंने उस घटना का वीडियो क्लिप ईमेल के साथ संलग्न करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने जनप्रतिनिधियों प्रति इस तरह का अभद्र व्यवहार किया है।

विधायक निर्मल सिंह ने कहा कि किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ कार्यकारिणी के किसी सदस्य द्वारा किया गया यह व्यवहार असंवैधानिक और अस्वीकार्य है। एक सरकारी कर्मचारी के रूप में, यदि वह निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहा है, तो कोई भी कल्पना कर सकता है कि उन सैकड़ों आम लोगों को कितनी परेशानी और अपमान का सामना करना पड़ता होगा, जिन्हें अपने कामों के लिए हर दिन उनके कार्यालय में आना पड़ता है।

अम्बाला शहर के विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री निर्मल सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष और मुख्य सचिव से आग्रह किया कि पूरे मामले को देखते हुए सचिन गुप्ता के खिलाफ आवश्यक एवं अनुकरणीय कार्रवाई की जाए ताकि सभी को यह संदेश जाए कि इन असंवैधानिक कृत्यों का भाजपा सरकार द्वारा समर्थन नहीं किया जा रहा है तथा जनता का विश्वास नवनिर्वाचित सरकार में बरकरार रहे।

Advertisement
×