मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ambala News : हरियाणा में बारिश का कहर, टांगरी और घग्गर नदी के बढ़े जलस्तर से कई गांवों में घंसा पानी

टांगरी ने तडक़े गांव शाहपुर में बंधा तोड़ आप पास के गांवों में शुरू की मार
अम्बाला शहर में गुरुवार को गांव घेल में नाका तोड़ गांव में घुर रहे घग्गर के पानी को राकने का प्रयास करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

Ambala News : सितंबर दो दिनों से वर्षा के चलते व पहाड़ी क्षेत्रों से पानी आने के कारण टांगरी नदी, घग्गर नदी व मारकण्डा नदी का जलस्तर बढ गया। घग्गर नदी का जलस्तर भी रात को बढ गया था जिसके चलते कुछ निचले क्षेत्रों मे पानी आ गया। इसके अलावा नेशनल हाइवे 152 डी पर भी थोड़ा पानी आया था।

इसी बीच पटियाला के सराला के पास से से घग्गर द्वारा नाके तोड़ लेने के कारण नरवाना ब्रांच नहर में पानी गिरने से अम्बाला के कई गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि प्रशासन और गांव वासी सारी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं और किसी भी अनहोनी से बचाव के हर संभव उपाय करने में जुटे हैं। स्वयं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जलभराव के दृष्टिगत अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी के कई क्षेत्रों का दौरान करते हुए जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम कमिश्नर विरेन्द्र लाठर, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार व अन्य संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहें।

Advertisement

फिलहाल घग्गर नदी का पानी ओर फ्लो होकर गांव घेल, डडियाना, मानकपुर आदि में जा पहुंचा था। फिलहाल घग्गर का जलस्तर खतरनाक स्तर से एक फुट कम हो गया है। स्थानीय बाशिंदों की माने तो भारी वर्षा के चलते लोगों के घरों में भी घुसा है, घरों का नुकसान भी हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हैं वहीं टांगरी ने आज तडक़े शाहपुर के पास नाका तोड़कर आपास के क्षेत्र में फैलना शुरू कर दिया है। इससे करीब 10 किलोमीटर लंबे इलाके के प्रभावित होने की संभावना है।

अम्बाला शहर में गुरवार को खेतों में घुसे घाग्गबर के पानी का अवलोकन करते डीसी अजय सिंह तोमर।-हप्र

बीती रात टांगरी में पहंच गया था 43 हजार क्यूसिक जल

बीती रात को 10 बजे के करीब टांगरी नदी का जलस्तर 43 हजार क्यूसिक हो गया था जो कि काफी ज्यादा था। इसके चलते टांगरी नदी का पानी ओवरफ्लो होकर निचले क्षेत्रों व इन्डस्ट्रीयल एरिया में आ गया हैं। इंडस्ट्रियल एरिया की बात करें तो यहां पर अभी भी 6 से 8 फुट पानी खड़ा हैं। रेजिडेंशियल एरिया में भी पानी है। इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले लोगों और लेबर को रेस्क्यू करने काम भी किया गया हैं। एचएसआईडीसी के एक्सईएन को यहां पर लगाया गया हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में पंप लगाकर भी पानी निकालने का काम किया जा रहा हैं।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज घग्गर नदी, टांगरी नदी व शंभू बॉर्डर के पास बरसाती पानी की निकासी के दृष्टिगत लगे गेट, लोहगढ़ मानकपुर रोड के नजदीक जलभराव का, अम्बाला हिसार नेशनल हाईवे 152डी पर डडियाना के पास, अम्बाला चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर धूलकोट पॉवर हाउस, शाहपुर कोट कच्छवा के पास, घग्गर नदी का जलस्तर भी रात को बढ गया था जिसके चलते कुछ निचले क्षेत्रों मे पानी आ गया था और इसके अलावा नेशनल हाइवे 152 डी पर भी थोड़ा पानी आया था।

जिला की घग्गर, टांगरी नदियों का जलस्तर बरसात नहीं होने के कारण कम हो रहा है। घग्गर का जलस्तर खतरनाक स्तर से एक फुट कम हो गया है। जल स्तर कम होने के साथ ही पानी वापस घग्गर में जा रहा है। भारी वर्षा के चलते लोगों के घरों में भी घुसा है, घरों का नुकसान भी हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हैं। प्रशासन के अधिकारी व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी फील्ड में रहकर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कार्य कर रहे हैं। एसडीआरएफ व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जलभराव के चलते फसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा हैं।

Advertisement
Tags :
Ambala NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDainik Tribune News In HidniFlood in HaryanaHaryana RainHindi NewsIMDlatest newsWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments