ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Ambala News: अंबाला में कोर्ट परिसर गेट के पास फायरिंग, दहशत में लोग

Ambala News: गैंगवार की संभावना, सिटी थाना पुलिस जुटी जांच में, कुछ भी कहने से इंकार
अंबाला शहर कोर्ट परिसर गेट के पास गोलीकांड की जांच करते पुलिस कर्मी। हप्र
Advertisement

अंबाला शहर, 1 मार्च (हप्र)

Ambala News: अंबाला कोर्ट परिसर में शनिवार सुबह एक के बाद एक चली कई गोलियां चलने से वहां दहशत फैल गई। कोर्ट परिसर के मुख्य गेट के पास अचानक हुई वारदात को लेकर सिटी थाना पुलिस जांच में जुटी है। गोली चलने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। हमलावरों की संख्या 3-4 बताई जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करके कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।

Advertisement

फिलहाल गोली चलाने वालों का न तो उद्देश्य का ही पता चला है और न ही उन युवकों की कोई पहचान हो पाई है। गोलीकांड का पता चलते ही सिटी थाना पुलिस दल बल सहित मौके पर पहुंची और छानबीन व पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस ने कोर्ट परिसर और घटनास्थल के आस पास के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी प्रारंभ कर दी है ताकि हमलावरों का कोई सुराग लग सके। गोलीकांड की इस वारदात में किसी के घायल होने की प्रत्यक्ष जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को घटनास्थल से 3 कारतूस खोल मिले हैं। माना जा रहा है कि यह 2 गैंगों के बीच पुरानी रंजिश का कोई मामला हो।

घटनास्थल के पास तैनात सिक्योरिटी गार्ड चरणजीत कुमार की माने तो अज्ञात हमलावरों की संखया 3 थी और वे काले रंग की कार में सवार थे। उनमें से ही एक युवक गोली चलाता हुआ कोर्ट परिसर की ओर जा रहा था तभी उसने टोका तो वे सभी कोर्ट परिसर के अंदर से दूरी ओर भाग गए।

उसके अनुसार कार पर अमन लिखा हुआ था लेकिन वह उसका नंबर नोट नहीं कर सका। मौके पर चल रही चर्चाओं के अनुसार आज एक केस में फैसला सुनाया जाना था जिस कारण दोनों पक्षों को कोर्ट आना था। इसी बीच अचानक कुछ ऐसा हुआ कि एक पक्ष ने गोली चलानी प्रारंभ कर दी।

सिटी इंस्पेक्टर सुनील वत्स के अनुसार वह अभी मौके पर जांच कर रहे हैं और फिलहाल कुछ भी बताने में असमर्थ हैं। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो शीघ्र ही इस मामले में विशेष टीमों का गठन किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Ambala Court ComplexAmbala NewsFiring in Ambalaharyana newsHindi Newsअंबाला कोर्ट परिसरअंबाला में फायरिंगअंबाला समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार